वरिष्ठ पत्रकार चिमन सिंह
रोहतक
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में समाधान शिविर आयोजित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार के साथ स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। उन्होंने नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान संबंधित विभागों के मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की नई पहल के तहत लोगों की हर शिकायत के शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि नागरिक अपनी समस्या या शिकायत को साधारण कागज पर हाथ से लिखकर ला सकते है। इसके लिए उन्हें कंप्यूटर पर शिकायत को टाइप करवाने की आवश्यकता नहीं है। लिखने में असमर्थ नागरिकों की मदद के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा मौके पर प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय तथा नगर निगम द्वारा निगम मुख्यालय में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, सहायक रोजगार अधिकारी ऋचा आर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।