वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
रोहतक
जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बाल संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र भाग लिया। बाल संसद की कानून निर्माण प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भागीदारी करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। बाल संसद कार्यक्रम में जिन्दराण की सरपंच प्रमिला देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना, नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना तथा कानून प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करना है। विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता ने कहा कि बाल संसद विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सत्ता पार्टियों और विपक्ष पार्टियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय स्तर पर बाल संसद के माध्यम से विभिन्न पदों का चयन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, खेल मंत्री, पर्यावरण मंत्री आदि पदों पर छात्रों का चयन हुआ। बाल संसद में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्य फिरोजखान, विजय कुमार कौशिक, कमल सिंह, सुमन मलिक, रीतू सिंह, संतराज, प्रमोद कुमार व स्टॉफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।