विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान दो युवको को अवैध हथियारो के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको से एक-एक देसी पिस्तौल व 08 रौंद बरामद हुए है। आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई हैं।
प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ की टीम गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त बालंद चौक के पास से दो युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। युवको की पहचान मनप्रीत उर्फ नोबिता निवासी कमला नगर व हिमांशु उर्फ फुल निवासी राजेन्द्रा कॉलोनी भिवानी चुंगी रोहतक के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर दोनो के पास से एक-एक पिस्तौल व 04-04 रौंद बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी मे अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियो के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी मे हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।