मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज झज्जर में राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह को करेंगे संबोधित

राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू कॉलेज के सभागार में होगा समारोह, तैयारियां पूरी

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू कॉलेज प्रांगण में आज (24 फरवरी को) राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में राष्ट्रीय स्तरीय किसान सम्मान समारोह में भाग लेंगे व पीएम-किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करते हुए किसानों के नाम अपना शुभ संदेश देंगे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से लाइव संबोधन सुना जाएगा । कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कृषि मंत्री हरियाणा औम प्रकाश धनखड़ भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रविवार को आयोजन स्थल व जिस रूट से मुख्यमंत्री आएंगे, उस सड़क मार्ग का दौरा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे, ऐसे में सुरक्षा, यातायात, बैठक व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर अन्य सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
डीसी ने बताया किसानों के लिए भी विशाल पंडाल, पेयजल, चिकित्सा सहायता, पार्किंग और अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, बहादुरगढ़ नसीब कुमार, सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर जितेंद्र अहलावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

किसानों के लिए प्रदर्शनी और जागरूकता शिविर

डीसी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे नए अवसरों और संसाधनों की जानकारी प्राप्त कर अपने कृषि उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें किसानों को कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीक, जैविक और प्राकृतिक खेती, उन्नत बीज, उर्वरक, कृषि यंत्र और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। किसान विशेषज्ञों से चर्चा कर अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *