विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने पानी की मोटर चोरी की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।प्रभारी थाना लाखनमाजरा ट्रैनी आईपीएस श्रीमती कांची सिंघल ने बताया कि घडावडी निवासी आजाद की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 23.02.2025 को आजाद को अपने प्लाट से पानी की मोटर नही मिली। मामले की जांच मुख्य सिपाही सुशील द्वारा अमल मे लाई गई। दिनांक 24.02.2025 को आरोपी बसंत, रोहित व रोहित निवासी घडावडी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।