नकल रहित परीक्षा कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग, नकल करने या कराने में संलिप्तता मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई: डीसी

विशेष संवाददाता चिमन लाल

नकल रहित परीक्षाओं के लिए जिले में 9 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें सक्रिय

झज्जर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को पूरी नकल रहित संपन्न कराने के लिए उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में फ्लाइंग स्क्वायड टीमों द्वारा परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिले में प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि न हो और परीक्षाएं पूरी तरह से नकल मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को सुचारू और नकल रहित संपन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। जिले में स्थापित 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बादली, बहादुरगढ़ व झज्जर एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का विशेष तौर पर निरीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और उनके अधीनस्थ अधिकारी भी फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के साथ परीक्षा केंद्रों का नियमित दौरा कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।
एसडीएम बादली सतीश कुमार ने कहा कि बादली क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का पुलिस अधिकारियों के साथ दौरा किया गया और व्यवस्थाएँ का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों को नकल रहित परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए सभी तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव ने भी झज्जर क्षेत्र में स्थापित परीक्षा केंद्रों का दौरा कर नकल रहित परीक्षाएं आयोजित करवाने की व्यवस्थाएं जांची। बहादुरगढ़ क्षेत्र में एसडीएम नसीब कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।
नकल रहित परीक्षाओं को संपन्न करवाने के लिए जिले में नौ फ्लाइंग स्क्वायड टीमें सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। इनमें चार टीमें एसडीएम, एक डीईओ और चार टीमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से तैनात की गई हैं। ये टीमें लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई कर रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने बताया कि शुक्रवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान डावला गांव के एक परीक्षा केंद्र पर अनियमितता की सूचना मिली। प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया और शांतिपूर्ण तरीके से नकल रहित परीक्षा संपन्न करवाई।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि परीक्षा विद्यार्थियों की मेहनत का मूल्यांकन करने का एक माध्यम है और इसमें नकल जैसी प्रवृत्तियों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। विद्यार्थियों को ईमानदारी से परीक्षा देते हुए स्वयं का मूल्यांकन करना चाहिए। डीसी ने परीक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए परीक्षाएं दें। “जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत हमेशा सही मुकाम तक लेकर जाती है। विद्यार्थी जीवन में अपनी योग्यता साबित करने का परीक्षाएं बेहतरीन अवसर होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *