रोहतक पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतक

रोहतक पुलिस की टीम ने टिटौली निवासी देवव्रत के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। अज्ञात आरोपियो द्वारा देवव्रत पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला किया गया था। हमले के दौरान लगी चोटो के कारण दौराने ईलाज उसकी मौत हो गई। आरोपी को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना सदर रिषभ सोढी ने बताया कि दिनांक 17.03.2025 को टिटौली निवासी देवव्रत की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 17.03.2025 को देवव्रत अपनी मोटरसाइकिल से डयूटी पर जा रहा था। सुबह करीब 8 बजे वह अपने गांव के बाहर बनी नहर के पास पहुंचा तो एक टाटा नेकसोन कार ने जान से मारने की नीयत से कार चढाने की कोशिश की। उसने अपना बचाव किया और मोटरसाइकिल मिट्टी के ढेर पर जा गिरी। कार से 5/6 युवक हाथो मे लोहे के पाइप व पिस्तौल सहित बाहर आये। वह खेतो की तरफ भागने लगा। युवको ने उस को घेर लिया और लोहे के पाइपो से उस के पैरो पर वार कर दोनो टागे तोड दी। शोर सुनकर भीड इक्ठ्ठा होते देख युवक मौके से फरार हो गये। देवव्रत को ईलाज के लिये पीजीआईएमएस मे भर्ती कराया गया। दिनांक 23.03.2025 को दौराने ईलाज उसकी मौत हो गई। दिनांक 24.03.2025 को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच स.उप.नि. कुलदीप द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच मामले मे हत्या की धारा जोडी गई। दिनांक 28.03.2025 को सुरेन्द्र उर्फ दला निवासी टिटौली को गिरफ्तार किया गया। वारदात मे शामिल रहे अन्य आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। जांच मे सामने आया कि करीब 2 साल पहले होली के दिन सुरेन्द्र व सुरेन्द्र के भाई देवेन्द्र उर्फ काला का देवव्रत के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी दौरान देवेन्द्र उर्फ काला ने गांव मे नया घर बनाया था जिसको बेच कर देवेन्द्र शहर मे रहने लगा। पंचायती तौर पर झगडे को लेकर दोनो पक्षो मे समझौता हो गया। दोनो पक्षो की तरफ से पुलिस मे मामला दर्ज नही कराया गया। देवेन्द्र जब भी गांव जाता तो दोनो पक्षो मे तनाव रहता था। इसी तनाव के चलते सुरेन्द्र, देवेन्द्र ने अन्य युवको के साथ मिलकर देवव्रत पर हमला करने की वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *