बेरी में मां भीमेश्वरी देवी का चैत्र नवरात्र मेला आज से, सभी तैयारियां पूरी : एसडीएम

विशेष संवाददाता चिमन ने

बुधवार 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लगेगा मुख्य मेला, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी

बेरी (झज्जर), 29 मार्च

धर्मनगरी बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में लगने वाला चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च रविवार को पहले नवरात्र से ही शुरू हो रहा है, मुख्य मेला 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चलेगा। डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में मेला को लेकर जरूरी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। एसडीएम रेणुका नांदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मन्दिर में प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालुओ का माता दर्शन के लिए आगमन शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि बेरी मेला में श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करना सरकार और प्रशासन का पहला कार्य है, ऐसे में मंदिर परिसर की परिधि में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा निरन्तर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बस स्टैंड, शिव चौक, भागलपुरी चौक ,दुजाना चौक, देवी जी के अंदर वाले मंदिर तक रास्तों को साफ -सुथरा बनाया जा रहा है, जिससे माता के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को धर्म नगरी बेरी सुंदर नजर आएगी। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्गों पर पैच वर्क कार्य को पूरा किया जा चुका है।
एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि उपमंडल प्रशासन डीसी प्रदीप दहिया के कुशल मार्गदर्शन में मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कृतसंकल्प है, ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार बुधवार 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक माता भीमेश्वरी देवी का मुख्य मेला लगेगा। नवरात्र मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं। मेला में विशेषकर छठ, सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि मेला में पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, अग्निश्मन सेवा आदि इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की उमडऩे वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। माता भीमेश्वरी देवी नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं, इन नम्बरों पर काल करने पर तुरंत मदद मिलेगी। मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में पुलिस सहायता के लिए 01251-297683 नम्बर जारी किया गया है, जिस पर श्रद्धालुओं को 24 घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध होगी, जबकि गुमशुदगी व खोया पाया सामान की सूचना के लिए 01251-296950 नम्बर स्थापित किया गया है, वही मेले में सफाई व्यवस्था से जुड़ी जानकारी देने के लिए 01251-296977 नम्बर पर श्रद्धालु कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *