विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से एक व्यक्ति को ऑटो में बैठाकर उसका मोबाइल फोन व नगदी छिनने के मामले में थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ उप निरीक्षक दीपक ने बताया कि अमन निवासी गांव भैनसी जिला शाहजापुर उत्तर प्रदेश हाल सर्विस स्टेशन बादली ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने गांव से आया था और बादली जाने के लिए झज्जर मोड पर खड़ा हुआ। उसी समय एक ऑटो आया जिसमें दो व्यक्ति पहले से ही बैठे हुए थे। जिन्होंने मुझसे पूछा कि कहां जाना है।मैंने कहा बादली जाना है उन्होंने कहा ठीक है बैठ जाओ फिर मैं ऑटो में बैठ गया। जब हम नया गांव बाईपास पर पहुंचे तो ऑटो चालक ने कहा देखना टायर पंचर हो गया है फिर मैंने देखकर कहा टायर पंचर नहीं हुआ है तो इसी समय ऑटो मे बैठे लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और मेरा मोबाइल फोन व नगदी छीन ली और मौका से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि थाना सदर बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मंदीप कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर निवासी बादली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।