हरियाणा एनसीबी की टीम ने किया नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

विशेष संवाददाता चिमन लाल

नशीले इंजेक्शनों के एक मामले में पांच आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार

बहादुरगढ़

हरियाणा एनसीबी के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए राज्य एनसीबी रोहतक की टीम द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कड़ी दर कड़ी उपरोक्त मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। 10 जनवरी 2025 को राज्य एनसीबी की टीम द्वारा बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। जिसके संबंध में थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जिस मामले पर आगामी कार्रवाई करते हुए राज्य एनसीबी रोहतक में तैनात सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र की पुलिस टीम ने अवनीत निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान की कार्रवाई में उसके अन्य दो सहयोगी साथियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहन व अतुल निवासी फर्रुखाबाद उत्तर के तौर पर की गई। जिन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया । माननीय अदालत के आदेश अनुसार अतुल को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वहीं आरोपी अवनीत का न्यायिक हिरासत रिमांड समाप्त होने पर और आरोपी मोहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *