विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित किए गए ई-दिशा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ई-दिशा केंद्रों के काउंटरों पर तैनात कर्मचारियों से विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को ई-दिशा केंद्रों में विभिन्न विभागों की सेवाओं का अविलंब लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ई-दिशा केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को फोन के माध्यम से निर्देश दिए कि वे नागरिकों तक टोकन संख्या की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाई गई स्क्रीन को तुरंत चालू करवाए ताकि ई-दिशा केंद्रों में विभिन्न कार्यों से आने वाले नागरिकों को अपनी बारी का स्क्रीन के माध्यम से पता चलता रहे और नागरिक अपने टोकन के हिसाब से भी संबंधित काउंटर पर पहुंचकर अपना कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सेवाओं व योजनाओं का लाभ प्रदान करने में पारदर्शिता के उद्देश्य से ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही है।इसके उपरांत उन्होंने जन्म व मृत्यु के रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर एक नागरिक को आवश्यक सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से भी विभिन्न पेंशन विषयों के बारे में बातचीत की तथा आवश्यक हिदायतें दी।