भैस चोरी के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

झज्जर पुलिस की टीम ने भैस चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली में तैनात सहायक उप निरीक्षक राहुल ने बताया कि गांव ढलानवास निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि 18/ 19 जून 2025 को उसने अपनी दो भैस अपने मकान के सामने खाली प्लाट में बांध रखी थी। मध्य रात्रि को जब उसने उठकर देखा तो भैस वहा दिखाई नहीं दी। जब भैसों की तलाश में गांव सेंहलगा की तरफ फिरनी पर गए तो तीन व्यक्ति उसकी दोनों भैसो को पिकअप गाड़ी में चढ़ा रहे थे। जब शोर किया तो जल्दबाजी में पिकअप गाड़ी को भगाने के चक्कर में अचानक मोड होने के कारण गाड़ी पलट गई और तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चौकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलशाद निवासी ईदगाह बाघपत उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *