गाजियाबाद : यह विस्ता प्लाजा का एक सामान्य क्षेत्र है जिसने कूड़ा नहीं उठाया जाने पर स्थिति बिगड़ रही है यह स्थान बिहारी बाजार के साथ लगा हुआ है इस कूड़े के ढेर के पास से प्रवेश द्वार नहीं होने के कारण, इस कूड़े की गंदगी पर किसी का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि विस्ता प्लाजा में अधिकतर डॉक्टर्स और सर्जन के क्लीनिक है और मेडिकल वेस्ट भी अधिक मात्रा में निकलता है एक वेस्ट विशेष प्रकार का कचरा होता है जो स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं जैसे अस्पतालों, क्लीनिकों, और प्रयोगशालाओं में उत्पन्न होता है. यह कचरा संक्रामक हो सकता है
विस्ता प्लाजा का एक किनारा कूड़े से भरा हुआ है और बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया के लिए आदर्श प्रजनन स्थल बनने की आशंका है जिससे इंदिरापुरम के आसपास रहने वालों को स्वस्थ संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
गाजियाबाद नगर निगम के समक्ष मुद्दा अलग से उठाया गया लेकिन उनके अनुसार प्राथमिक जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए की है, हालांकि अभी भी चर्चा चल रही है। इसे साफ नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही जुर्माने के साथ नोटिस जारी कर सकता है।
निगम प्रशासन और आर. डब्ल्यू. ऐ . क्षेत्र में कितनी भी फागिंग करा ले जब तक संक्रमण कचरे का स्रोत बना रहेगा समाधान कैसे होगा।