विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
गाड़ी में हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी से तीन पिस्तौल, तीन मैग्जीन व 10 कारतूस बरामद हुए हैं। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान रामगोपाल के रूप में हुई है। वह नजफगढ़ का रहने वाला है। दरअसल, सीआईए को सूचना मिली कि रामगोपाल के पास कई हथियार है और वह दुल्हेड़ा से बहादुरगढ़ की ओर क्रेटा गाड़ी में सवार होकर जा रहा है। सूचना पर सीआईए ने नूना माजरा गांव में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान जांच करते हुए एक क्रेटा गाड़ी रुकवाई, जिसमें रामगोपाल सवार था। उसे तुरंत काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान उससे एक पिस्तौल बरामद हुई। इसके बाद टीम ने गाड़ी की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कंडक्टर सीट के नीचे एक बैग मिला। बैग में दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 10 कारतूस पाए गए। तमाम हथियार और गाड़ी पुलिस ने कब्जे में ले ली और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कराया। आरोपी किस मकसद से हथियार लेकर घूम रहा था, उस पर पहले भी कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं, आदि का खुलासा पूछताछ के बाद हो सकेगा। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।