झंडेवाला देवी मंदिर के मीडिया प्रमुख नन्द किशोर सेठी ने बताया हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को झण्डेवाला देवी मंदिर में बडी धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। इस उपलक्ष्य मे करोलबाग, पटेलनगर, सदरबाजार व पहाडग़ंज में शोभायात्रायें निकाली जाती है। इस के मद्देनजर आज पटेल नगर में शोभायात्रा निकाली गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडेवाला मंदिर की ओर से मंदिर का ध्वज , सेवादार, मां का डोला, कीर्तन मंडलीया व झांकियां इस शोभायात्रा में शामिल होंगे एंव इस शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाएंगे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को झण्डेवाला देवी मंदिर में बडी धूमधाम के साथ मनाई जायेगी।
