विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
जिला पुलिस रोहतक द्वारा गांव बलम्बा मे आमजन को नशे के खिलाफ जागरुक किया गया। स.उप.नि. मोहन के नेतृत्व मे नशा मुक्ति टीम ने आमजन को नशे से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी। स.उप.नि. मोहन ने कहा कि इस अभियान के तहत फैल रहे नशे को रोकना है। नशा ज्यादातर 40 से कम उम्र के लोगो मे ज्यादा तेजी से फैल रहा है। युवा नशे के लिए नशीली दवाईया, ड्रग्स व नशीले पदार्थो का सेवन करते है। जिसकी लत युवाओ मे तेजी से पड रही है। नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला बना देता है। नशा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रुप से कमजोर करता है औऱ अपराधो को जन्म देता है। नशा मुक्ति के लिए पुलिस का सहयोग करे। खुद भी नशे से दूर रहे व अपने परिवार, साथी व आस पास के युवाओ को नशे से दूर रहने बारे प्ररेती करे। आगे उन्होने कहा कि जो लोग नशा छोड़ने चाहते है उनको काउंसलिंग की सुविधा डॉक्टरों के माध्यम से तथा नशामुक्ति केंद्र पीजीआईएमएस की मदद से उनकी लत छुड़ाने का प्रयास करेगें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहां की अगर आपके आस-पास कहीं पर भी कोई नशा बेचता है तो आप उसकी सूचना डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।