यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रक्षाबंधन के दिन यूपी की सरकारी बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का ऐलान किया है। सीएम योगी ने अपने पोस्ट में बताया कि 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात बजे तक महिलाओं के लिए परिवहन निगम की बसों में यात्रा फ्री में होगी।
यात्रियों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए कंट्रोल रूम निगरानी करेगा। इसके साथ ही अधिकारी बस अड्डे पर निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें कि इस बार रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का यह त्योहार देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है।