दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में बदमाशों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर लूट को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक कार पकड़ी है, जिससे 70 लाख रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि बाबा हरिदास नगर इलाके में स्थित एक घर में खुद को ईडी का अधिकारी बताकर घुसे और घर से 3.20 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपितों के घर से निकलने के बाद पीसीआर कॉल कर घटना की सूचना दी। उन्होंने कॉल पर बताया कि छह लोग मेरे घर आए और कहा कि हम ईडी विभाग से हैं और उन्होंने मेरे घर से 3 करोड़ रुपये लूट लिए हैं। वे दो कारों में आए थे। उन सभी के पास बंदूकें थीं।
चोरी को अंजाम देने के बाद आरोपी खतरनाक और संदिग्ध तरीके से कार चला रहा था। संदेह होने पर पीसीआर स्टाफ ने आरोपी को रोका तो वह भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का दो किलोमीटर तक पीछा करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल, 4 कारतूस और 70 लाख रुपये नकद बरामद हुए है। आगे पूछताछ करने पर पता चला कि वह बाबा हरि दास नगर में डकैती में शामिल टीम का ही सदस्य था।