आज आईपीएल के दीवानों के लिए एक बड़ा ही खास दिन है। आज क्रिकेट की इस सबसे बड़ी और सबसे महानतम लीग जिसने बेहद से बड़े कारनामे और उपलब्धियां हासिल की है आज एक और नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।
आज मुंबई के वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 1000वा मुकाबला खेला जाएगा।
इस मुकाबले के पहले फैंस के बीच एक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई की आईपीएल का 1000वा मुकाबला आज न होकर 6 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा। दरअसल इस कंफ्यूजन के पीछे की वजह है की अबतक आईपीएल में कुल मिलाकर 7 मुकाबले रद्द हुए है।
अगर उन 7 मुकाबलों को इन 1000 मुकाबलों में जोड़ा जाए तो आज ही आईपीएल का 1000वा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अगर ऐसा ना गिने तो 6 मई को मुम्बई और चेन्नई के बीच का मुकाबला 1000वा मुकाबला होगा। हालांकि बीसीसीआई ने आज के मुकाबले को हो 1000वा मुकाबला माना है और इसके लिए कुछ खास तैयारियां भी की है।
इस पल को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई 10 से 15 मिनट का एक प्रोग्राम रखेगी। इस दौरान दोनो टीमों के कप्तानों को मेमेंटो दिया जाएगा। साथ ही तिरंगे के साथ सभी आईपीएल के चाहने वालो के लिए एक धन्यवाद फ्लैग भी रहेगा। वही इसके साथ ही एक वीडियो में प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा इस लीग की महानता के बारे में बताया जाएगा।