बच्ची को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार
बहादुरगढ़
अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करते हुए अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक गुमशुदा नाबालिग लड़की को बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। आगरा उत्तर प्रदेश से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद करके झज्जर पुलिस द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व आगरा उत्तर प्रदेश से गुमशुदा एक नाबालिक लड़की को थाना की पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ के एरिया से सकुशल बरामद करके उसके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम ने लावारिस हालत में एक लड़की को देखा। लड़की को लावारिस हालत में पाकर पुलिस टीम ने उसके परिजनों बारे पूछताछ के पश्चात उसके परिजनों को सूचित किया गया। जिसके पश्चात लावारिस हालत में बरामद लड़की को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया। लड़की को सकुशल पाकर उसके परिवारजनों ने खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत की जा रही कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम के जवानों की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।