दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के वार्ड कमेटी चुनाव (MCD Standing Committee Election) में आज बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पटखनी दे दी है. भाजपा ने 12 में से सात जोन पर कब्जा किया जबकि सत्ताधारी आप केवल पांच वार्ड ही अपने नाम कर पाई. इस नतीजों से यह साफ हो गया है कि अब दिल्ली नगर निगम की सटैंडिंग कमेटी पर बीजेपी का राज होगा.
यहां बता दें कि एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी वो संस्था होती हो जो निगम से जुड़े सभी बड़े फैसले लेती है.
आज के चुनाव में 12 में से तीन जोनों में भाजपा और आप में से किसी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. जिसके चलते करोल बाग, सिटी एसपी और केशव पुरम वार्ड में मतदान नहीं हुआ. हालांकि इन वार्ड के नतीजे सर्वसम्मति से घोषित किए गए. भाजपा के किसी उम्मीदवार की अनुपस्थिति में आप उम्मीदवार मोहम्मद सादिक, किरण बाला और पुनर्दीप सिंह साहनी को सिटी एसपी जोन से अध्यक्ष, वार्ड समिति के उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया. केशवपुरम जोन से भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. करोल बाग जोन में आप पार्षद राकेश जोशी निर्विरोध वार्ड समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि ज्योति गौतम और अंकुश नारंग ने भाजपा के किसी उम्मीदवार की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य के पद पर जीत हासिल की.
किस जोन से कौन जीता?
भाजपा ने नरेला, सिविल लाइंस, केशव पुरम, शाहदरा उत्तर, नजफगढ़, शाहदरा दक्षिण और मध्य जोनों में जीत हासिल की, जबकि आप ने करोल बाग, पश्चिम, दक्षिण, सिटी एसपी और रोहिणी जोनों में जीत हासिल की. आप से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पार्षद पवन सहरावत और सुगंधा ने क्रमश: नरेला और मध्य जोनों से वार्ड समितियों के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. सिविल लाइंस जोन में आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में यहां बीजेपी ने तीनों पदों पर एक-एक वोट से जीत दर्ज की. अनिल कुमार त्यागी ने 10 वोट पाकर अजीत सिंह यादव को हराया, जबकि रेखा ने अपने प्रतिद्वंद्वी गगन चौधरी को इसी तरह मात दी.
उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर और एमसीडी में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आप की प्रोमिला गुप्ता को 10 वोट पाकर हराया जबकि प्रोमिला गुप्ता को नौ वोट मिले. दक्षिण जोन में क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा और आप के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा. लॉटरी के जरिए आप ने जोनल चेयरमैन पद जीता.