बेरी
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि चौकी की एक पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी मे तैनात मुख्य सिपाही आनन्द की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कबूलपुर रोड बेरी के एरिया से अवैध रूप से शराब बेचते एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की बोतलें बरामद की गई। आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई देशी शराब की 12 बोतलें बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान आजाद निवासी बेरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुऐ थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।