उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही 

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बदल फटने से भारी तबाही मची है. इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है. वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

घटना हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में घटी. इसमें एक पूरा गांव बह गया. अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार की कई इमारतें भी जमींदोज हो गईं. बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.

बदल फटने के बाद से ही इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. उस वक्त इलाके में पानी के तेज बहाव और लोगों में दहशत है.

धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा, जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी.

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से दूरी बनाए रखने और बच्चों तथा पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. बादल फटने के बाद आए सैलाब की वजह से वहां 20-25 होटल और होम स्टे के बहने की सूचना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *