RPF टीम द्वारा एक ऐसे शातिर किस्म के अपराधी को रंगे हाथों पकड़ा गया है जो कुंभ मेले के दौरान किसी भी तरह का हादसा कर सनसनी फैला सकता था और जो रेलवे सुरक्षा बल और देश की छवि को नुकसान पहुंचा सकता था ।
बीते 8 फरवरी को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नई दिल्ली आशुतोष पांडेय ,सहायक सुरक्षा आयुक्त नई दिल्ली के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नई दिल्ली टीम के साथ की गई कारवाई के तहत एक शातिर अपराधी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बीती रात्रि दिनांक 08/02/2025 को कुंभ मेला की भारी भीड़ में सुरक्षा एवं ट्रेन पासिंग के दौरान मन प्रभारी निरीक्षक नई दिल्ली नरेंद्र कुमार हमराह ए एस आई सुरेश, ए एस आई रेशम सिंह, ए एस आई मौला राम व क्राईम टीम नई स्टाफ कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल विकास , प्रयागराज जाने वाली यात्रियों की भीड़ के मध्यनजर प्लेटफार्म नंबर 12-13 पर मोजूद थे तथा कुंभ की अत्यधिक भीड़ के चलते उनकी सुरक्षा एवं रेल आवागमन को सुचारू रूप से चलाने की ड्यूटी में मशरूफ थे तभी प्लेटफार्म नंबर 13 दिल्ली छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसकी गतिविधियां शक पैदा कर रही थी जिसे रोक कर पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और भागने की कोशिश किया जिसे घेरकर पकड़ा गया बाद सरसरी तौर पर तलाशी लेने पर उसके पास एक देसी कट्टा व 01 राऊंड मिला जिसे तुरंत जी.आर.पी. नई दिल्ली ले जाया गया पकड़े गए व्यक्ति का नाम सूरज मंडल पुत्र राम मंडल उम्र 24 साल बताई गई जो वी डी सी केरोन वार्ड 2आर एम केन पोखरि डिस्ट्रिक्ट मोरंग नेपाल का रहने वाला हैं
उपरोक्त पकड़ेे गए व्यक्ति के खिलाफ जी.आर.पी.नई दिल्ली द्वारा FIR NO 17/25 U/S 25/54/59 ARMS ACT दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विकास जीआरपी नई दिल्ली द्वारा की जा रही है।