जाटव समाज का चतुर्थ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 27 अक्टूबर को होगा आयोजित

हिण्डौन सिटी। जाटव समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जायेगा। जाटव समाज के कैलाश चन्द जाटव एवं मनोज कुमार देवत ने बताया कि रविवार को महंत श्री केवलदास आश्रम हिण्डौन सिटी में सेवानिवृत व्याख्याता पूरणमल की अध्ययक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से चतुर्थ जिला स्तरीय जाटव प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन हिण्डौन सिटी men रविवार को किया जायेगा। जिसमें सत्र 2023-24 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 85 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं 01 जुलाई 2023 से 20 अक्टूबर
2024 तक विभिन्न महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं (IIT,NEET,AIEEEआदि) में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभाओं से आवेदन फॉर्म दिनांक 07 अक्टूबर से 20 अक्तूबर मध्यरात्रि तक जिले की प्रत्येक तहसील स्थापित संग्रहण केन्द/मेल एड्रेस karaulijatavpratibha@gmail.com पर ऑनलाइन प्रेषित कर हार्ड कॉपी निकटतम संग्रहण केन्द्र पर जमा किये जा सकेंगें। संग्रहण केन्द्र हिण्डौन सिटी,सूरौठ,करौली,मासलपुर,मण्डरायल,सपोटरा तथा श्रीमहावीरजी में स्थापित किये गये हैं। मीटिंग में समारोह के आयोजन हेतु कार्यकारिणी समीति का निमार्ण किया गया।

इस अवसर पर रमेश चन्द गुलपाडिया,संतराम वर्मा,रामप्रसाद भूपेश्वर,राकेश कुमार जगरिया,उदयसिंह जाटव, डॉ.राधेश्याम जाटव,प्रकाश चन्द,डॉ.विक्रम सिंह सुमन,भगवान सिंह ,श्रीलाल व.अ.,नेमीचन्द,सतीश सरसैनिया,रामसिंह जाटव,मानसिंह जाटव,मदनमोहन भास्कर,रिंकू खेडी हैवत,हरीराम तोमर,सुरेश करसौलिया,रणवीर सिंह सिकवार,तेजपाल जाटव,गिर्राज प्रसाद जाटव आदि समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *