बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से फायर करके जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना आसौदा के एरिया में आरोपियों द्वारा आपसी विवाद की रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जानलेवा हमला करने की उपरोक्त वारदात के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम ने जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सूरज निवासी जाखौदा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 28 अगस्त 2023 को वह अपने मामा के साथ अपने घर के सामने दुकान पर खड़ा था। अचानक सत्यप्रकाश निवासी जाखौदा ने आकर जान से मारने की नीयत से उसे पर फायर कर दिया। गोली उसे छूकर निकल गई। उसने लड़ाई झगड़ा के मामले की रंजिश के चलते उस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी जिसमें वह बच गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक आजाद सिंह की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सत्य प्रकाश निवासी गांव जाखोदा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की करवाई जा रही है।