दिनांक: 22 जुलाई 2023
शनिवार को पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, झज्जर के प्रांगण में एचआईवी जागरूकता व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार व डी. ए. वी. विद्यालय के प्राचार्य संतोष तिवारी ने किया। विशेष रुप से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी छात्र व शिक्षक मौजूद रहे। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विशेषज्ञों ने एड्स संक्रमण बारे में विस्तार से जानकारी दी। झज्जर सामान्य अस्पताल से आए चिकित्सकों ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि एचआईवी क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य संतोष तिवारी ने बताया कि जागरूकता शिविर के साथ-साथ डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल व झज्जर शहर के एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल के विद्यार्थियों के बीच एक मैत्री बास्केटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पूरी उत्सुकता से भाग लिया। छात्रों को एचआईवी के प्रति जागरूकता के अलावा नशा उत्पाद से होने वाले नुकसान से भी अवगत करवाया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि एड्स नाम अपने आप में भयावह और दर्दनाक एहसास दिला देता है। बीमारियाँ वैसे तो बदनाम होती हैं पर एड्स बीमारी नहीं बल्कि कई जानलेवा बीमारियों का जरिया कहना गलत नहीं होगा। इस बीमारी से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही कम हो जाती है। शिविर में एड्स से बचाव के तरीके भी बताए गए।