प्राचीन एतिहासिक इस अवसर पर लाखों भक्त माँ झंडेवाली देवी जी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार के सुख समृदि की कामना करते हैं । इस बार भी मंदिर द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के सारे प्रबंध किये गये हैं।
आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन के लिये रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय (जलबोर्ड); साइड से मंदिर में प्रवेश की वयवस्था की गई है। भक्त माँ के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहाँ उन्हे माँ के भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। मंदिर में चुन्नी ,फूल माला या प्रसाद लाना वर्जित होगा । भक्त बाहर की कोई वस्तु लेकर न आयें ।
प्रात: 4-00 बजे व साँय 7-00 बजे माँ की आरती हो गी । विभिन्न गायन मंडलियां भवन प्रांगण में मां का गुणगान करेंगे। सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण मंदिर के यू-टयूब चैनल , फेसबुक,इन्स्टाग्राम पर किया जायेगा।
सुरक्षा के लिये मंदिर परिसर व बाहर 220 सी सी टी वी कैमरे लगाये गये हैं । मंदिर के सुरक्षा कर्मी व पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।