दिल्ली पुलिस के एसएचओ की पिटाई का मामला कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में सामने आया है। एसएचओ की तरफ से आरोपी वकील शाहरुख सैफी और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हालांकि कानून अपने हाथ में लेना गलत है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं SHO अपनी पावर का मिस यूस करते हुए शरीफ लोगो को झूठे केस में फंसा देते हैं और जब इनकी काली करतूत आला अधिकारियों के समक्ष पेश की जाती है तो वो भी इनके विरुद्ध विभागीय जांच को दबाने का काम करते हैं। ऐसे ही SHO नबी करीम अशोक कुमार ने इलाके में चल रहे गैर कानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने के लिए एक पत्रकार को ही परिवार सहित झूठे केस में फंसा दिया था। ऐसे SHO के विरुद्ध आला अधिकारियों ने अब तक कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की है। अशोक कुमार जैसे SHO रहते हुए अपनी पावर का मिस यूस करते हुए परिवार के परिवार तबाह करने से भी बाज नहीं आने वो भी केवल अपनी काली कमाई के लिए? दिल्ली की माननीय तीस हजारी कोर्ट ने थाना नबी करीम की आई ओ के विरुद्ध झूठा केस दर्ज करने पर मिस कंडक्ट की कार्यवाही करते हुए झूठा आरोपी बनाने पर निर्दोष को आरोप मुक्त किया है जबकि मुख्य दोषी साजिशकर्ता पूर्व SHO अशोक कुमार था। अगर ऐसे पुलिसकर्मी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती तो ये ना जाने और कितने शरीफ लोगो के घर तबाह कर देगा। फिलहाल इस सारे प्रकरण की जानकारी लिखित तौर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर साहब को दी है। अब देखना ये है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर और मध्य जिला उपायुक्त दोषी पूर्व SHO अशोक कुमार के विरुद्ध क्या कानूनी कार्यवाही करते हैं । ऐसे पुलिस कर्मियों को बर्खास्त क्यों नहीं किया जाता।
मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि एसएचओ के साथ कुछ माह पहले अधिवक्ताओं के साथ कमला मार्केट थान में विवाद हुआ था। जिस पर एसएचओ ने वकील को थप्पड़ मार दिया था। सोमवार को भी वकील और एसएचओ के आमने सामने आने पर विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट की घटना हुई।
एफआईआर के मुताबिक, 54 वर्षीय पीड़ित इंस्पेक्टर सीएल मीणा कमला मार्केट थाने में तैनात हैं। सोमवार सुबह वह साल 2014 में शकरपुर थाने में दर्ज हुए धोखाधड़ी के एक मामले में सुनवाई पर आए थे। कोर्ट नंबर 32 में सुनवाई के बाद वह करीब 11:30 बजे वापस लौट रहे थे।
आरोप है कि वह अभी कोर्ट कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग पहुंचे ही थे कि तभी उन्हें आरोपी वकील और उसके साथियों ने घेर लिया। इसके बाद सभी ने उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित के दोनों मोबाइल भी वहां गिर गए।