दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले AAP छोड़ने वाले 8 MLA ने ज्‍वाइन की BJP

Delhi Elections 2025: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान से आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) छोड़ने वाले 8 MLA विधायकों ने भाजपा ज्‍वाइन कर ली है। आठों विधायकों ने 31 जनवरी 2025 को आप की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

शनिवार शाम को दिल्‍ली भाजपा कार्यालय में आप विधायकों के अलावा अन्‍य कई नेता व कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए हैं।

आप से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले विधायक

1. पवन शर्मा आदर्श नगर से दो बार विधायक

2. भावना गौड़ पालम से आप की विधायक

3. बी.एस. जून बिजवासन से विधायक

4. मदन लाल कस्तूरबा नगर से तीन बार के विधायक

5. राजेश ऋषि जनकपुरी, दो बार विधायक

6. रोहित कुमार त्रिलोकपुरी से विधायक

7. नरेश यादव महरौली से विधायक

8. गिरीश सोनी मादीपुर, दिल्‍ली सरकार में मंत्री व तीन बार विधायक

आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले इन विधायकों ने आरोप लगाया था कि आप अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है और भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। इनमें से कई विधायकों को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट नहीं मिला था, जिससे वे नाराज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *