विशेष संवाददाता चिमन लाल
डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
झज्जर
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने झज्जर जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज वर्कशाप परिसर में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व गरिमामयी ढंग से देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने के लिए शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हों। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं समन्वय से पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए पूरी की जाएं। झज्जर जिला मुख्यालय सहित उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी व बादली में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, साज-सज्जा, स्वागत गेट, आसपास की सड़कों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आजादी के पर्व पर सप्ताह भर चलेगा विशेष सफाई अभियान : डीसी
डीसी ने कहा कि देश की आजादी का राष्ट्रीय पर्व है। राष्ट्रीय पर्व के उत्सव को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए स्वच्छ माहौल जरूरी है। इसलिए हम सभी जिला वासियों की भागीदारी से जिला भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग और शहरी क्षेत्र में स्थानीय शहरी निकाय विभाग इसके लिए नोडल विभाग का दायित्व निभाएंगे। डीसी ने कहा कि 15 अगस्त को जिलेभर में स्थापित शहीद स्मारकों और प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर शहादत को नमन किया जाएगा। हर गांव में ग्राम गौरव पट्ट स्थापित किए गए हैं । ग्राम पंचायत और ग्राम सचिव द्वारा इन गौरव पट्ट की सफाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज और शहरी क्षेत्र में स्थानीय शहरी निकाय विभाग यह कार्य करेंगे। बैठक में एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर आईएएस अंकित कुमार चोकसे, एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, डीएमसी डॉ सुशील कुमार, सीटीएम नमिता, डीआरओ मनवीर सिंह, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।