नगर पालिका चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस ने बेरी मे निकाला फ्लैग मार्च

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

बेरी नगर पालिका चुनाव को लेकर झज्जर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार आईपीएस के दिशा निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा बेरी मे फ्लैग मार्च निकाल गया। एसीपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने बताया कि बेरी नगरपालिका चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए झज्जर पुलिस ने शिव चौक, दुजाना चौक, मैंन बाजार, मंदिर वाली गली, माता चौक और बस स्टैंड बेरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। झज्जर पुलिस द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असमाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असमाजिक कार्य करने की मंशा रखते है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्ती से कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *