बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने की एसपी डॉ अर्पित जैन व झज्जर पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा
झज्जर:
मांगवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में जिला के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिला के मौजिज व्यक्तियों की पुलिस के साथ सहयोग एवं तालमेल को लेकर आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से नशा व अपराध मुक्त समाज के उद्देश्य को लेकर पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में आयोजित बैठक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए मौजिज एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने व अन्य विषयो को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। वही बैठक के दौरान जिला को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। मौजिज एव गणमान्य व्यक्तियों से उनके एरिया की शांति व्यवस्थाओ बारे जानकारी ली गई। पुलिस पब्लिक समन्वय मीटिंग के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करना चाहिए।
एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि पुलिस व पब्लिक मिलकर समाज की भलाई तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करें। शहर, कस्बा या गांव में अगर कोई अवैध कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। बच्चों एवं युवाओं पर विशेष तौर से नजर रखें ताकि वे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के संपर्क में ना आएं। छोटी-छोटी बातों के विवाद व झगड़े को स्थानीय स्तर पर ही निपटा देना चाहिए। एक बार मुकदमा दर्ज होने के बाद काफी परेशानी आती है। नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि डिमांड और सप्लाई एक दूसरे के पहलू हैं। नशा खरीदने वाले को भी समझना चाहिए कि यह बहुत गलत है और इसके बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव होते हैं। नशा बेचने वाले तो इससे पैसा कमा रहे हैं। परंतु नशा खरीदने व इस्तेमाल करने वाले का आर्थिक व शारीरिक नुकसान के साथ-साथ सामाजिक नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि जिला में कहीं भी कोई भी गलत कार्य हो रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस के साथ साझा करें। असामाजिक शरारती तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ झज्जर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पब्लिक का आपसी तालमेल व सहयोग नितांत आवश्यक है। साइबर क्राइम के प्रति सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सतर्कता बरतनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जन सहयोग से अपराध और नशे पर रोक लगाई जा सकती है। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए बैठक में मौजूद लोगों ने भी सहयोग का भरोसा दिया। एसपी ने कहा कि जो लोग बाहर से आकर यहां काम करते हैं, उन की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाई जाए। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए बताया कि जिला झज्जर की पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं। गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि पुलिस द्वारा बीते दिनों अपराधिक वारदातों जिसमें फिरौती मांगने व लूटपाट करने के मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्हें शीघ्रता से सुलझाने व दोषियों को गिरफ्तार करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन व झज्जर पुलिस बधाई के पात्र हैं। पब्लिक मीटिंग में गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के प्रयासों से जिला में नशा तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा है। पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान से नौजवान लड़कों व उनके माता-पिता में भी काफी जागरूकता आई है। जिससे नशे व अपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक रोकथाम करने में कामयाबी मिली है।