पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश जारी है,स्केच हुए जारी

पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही आतंकियों के बारे में भी जानकारी मिलने लगी है। कुल मिलाकर पहलगाम आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ गए हैं।

आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन

इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश जारी है। सेना ने एक दोपहर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, आतंकियों में 2-3 स्थानीय सहयोगी शामिल थे। इन लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। ये स्थानीय लोग पाकिस्तान से आए 6-7 आतंकियों को वहां लेकर आए, जहां भारत के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते हैं।

संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी सामने आने लगी है। कुछ के नाम भी पता चल गए हैं। हमले का शिकार लोगों के बताए अनुसार स्केच भी जारी किए गए हैं।

अभी आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के स्केच जारी हुए हैं। पता चला है कि हमले वाली जगह 7 आतंकी मौजूद थे। 4 ने हमला किया। अन्य आतंकियों में आदिल गुरी और आसिफ शेख के नाम सामने आए हैं।

धर्म पूछा और मार दी गोली

पहलगाम हमलों के पीड़ितों ने बताया कि किस तरह आतंकी सुरक्षाबलों की वर्दी में आए थे और धर्म के नाम पर हत्या की गई। कानपुर निवासी शुभम अपनी पत्नी एशान्या के साथ बैसारन घाटी में थे।

एशान्या ने बताया कि अचानक पहाड़ी में छिपे करीब 12 से 15 आतंकवादी सामने आ जाते हैं। शुभम से सवाल करते हैं, मुसलमान हो या हिंदू? जवाब नहीं मिलने पर कलमा पढ़ने को कहते हैं। शुभम चुप रहे। इस पर आतंकियों ने बाल पकड़कर सीधे उनके सिर में गोली मार दी। अचानक हुई घटना से एशान्या सन्न रह जाती हैं।

सरकार को बता देना.. आतंकियों ने गोलियां बरसाई हैं

गोलियां बरसाने के बाद आतंकवादियों ने कहा कि यहां से जाने के बाद ¨हिंदुस्तान की सरकार को बता देना कि आतंकवादियों ने गोलियां बरसाई हैं। पिता संजय फोन पर फफकते हुए बोले- सब कुछ बर्बाद हो गया। आतंकियों ने कायराना तरीके से हमला कर बेटे को हमेशा के लिए छीन लिया। इतना कहते ही संजय बिलखते हुए बोले, सब कुछ छिन गया। अब कुछ नहीं बता पाऊंगा।

आतंकी बोला- जाओ तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना

वहीं, आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली पल्लवी के मुताबिक, गोलियां चलाने वाले आतंकी ने कहा, जाओ तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना।

पल्लवी अपने पति रंजन और बेटे के साथ कुछ दिन पहले ही कश्मीर में छुट्टियां मनाने आई थी। पल्लवी ने कहा कि गोलियां बरसा रहे आतंकियों (जिनकी संख्या चार के करीब थी) से मैंने कहा कि अब मैं यहां क्या करूंगी, मुझे तो आपने जीते जी मार दिया है, मुझे भी मार दो। एक हमलावर ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ा, जाकर मोदी को बता देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *