विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
शनिवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने बहादुरगढ़ जोन के सभी ग्राम प्रहरियों को उनके क्षेत्र के गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए, ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगा कर कठोरता से कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि गांव के सभी प्रमुख लोगों से संपर्क कर आसपास के क्षेत्र के अपराधी लोगों का डाटा तैयार करें ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। शनिवार को सेक्टर 16/ 17 क्लैस्टर बहादुरगढ़ के ऑडिटोरियम में ग्राम प्रहरियों की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने प्रहरियों को उनकी ड्यूटी बारे पूर्ण जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक जिला में पुलिस के जवानों को ग्राम/वार्ड प्रहरी के तौर पर नियुक्त किया गया है। सभी पुलिस जवान इस कसौटी पर खरा उतरे। उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव व वार्ड को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए ग्राम प्रहरियों को संबंधित गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए, ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगा कर गम्भीरता से कार्रवाई की जा सके। प्रत्येक ग्राम प्रहरी को अपने क्षेत्र की यह जानकारी होनी चाहिए कि उसके गांव/वार्ड में नशा करने वाले, नशा तस्करों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले, जुआ, सट्टा व खुर्दा चलाने वाले, लूट, डकैती, चोरी करने वाले तथा चोरी का माल रखने वाले, विदेश में भेजने के नाम पर ठगने वालों, नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वालों, अवैध हथियार रखने वाले, पीओ तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले व कोन व्यक्ति गुंडागर्दी करता है व अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्वों के साथ संबंध रखता है ऐसे लोगों की सूची बनाकर पूरी नजर रखें। इसके साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। ग्राम प्रहरियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी ‘ग्राम प्रहरी ऐप’ पर अपलोड करें, ताकि अपराधियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम/वार्ड प्रहरी के तौर पर ठीक से जिम्मेदारी निभाने वाले तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा और जो भी जिम्मेदारियों का पालन ठीक ढंग से नहीं करेंगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव की प्रत्येक हलचल पर कड़ी निगरानी रखना है, ताकि उक्त गांव में शांति व सौहार्द का वातावरण कायम रहे तथा गांव में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव का एक रजिस्टर लगाया गया है। इस रजिस्टर में गांव की कुल आबादी व बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्तियों तथा अच्छे से लेकर बुरे व्यक्ति तक का रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा की मुख्य मौजूदगी में एसीपी राजेंद्र सिंह, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी प्रनय कुमार, एंडेवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड अमित कुमार, ओजस्विनी, सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी और बहादुरगढ़ जॉन के ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।