प्राचीन झण्डेवाला देवी मंदिर में हर वर्ष की भांति श्रीकृष्ण भगवान की छठी का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रात काल से ही भक्त लड्डू गोपाल श्रीकृष्ण के झूले को झूला कर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते रहे ।
दिन में मंदिर की महिला मंडली द्वारा सुंदर भजनों से सब को विभोर कर दियि। दिन में बाल गोपाल की आरती के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।