सांपला कॉलेज में समाचना निवासी युवक पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

वारदात में प्रयुक्त गाडी बरामद, आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर

रोहतक

रोहतक पुलिस की टीम ने सांपला कॉलेज में समाचना निवासी युवक पर हुये जानलेवा हमला की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। सीआईए-2 रोहतक के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि समाचना निवासी दीपांशु की शिकायत के आधार पर थाना सांपला मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दीपांशु गवर्नमेंट कॉलेज सांपला मे पढता है। पारस निवासी सुनारिया भी इसी कॉलेज मे पढता है। दिनांक 27.01.2025 को दीपांशु व उसके साथी अंकित के साथ लड़ाई झगडा कर थप्पड़ मारे। दिनांक 29.01.2025 को दीपांशु अपने साथियो के साथ कॉलेज मे गेट के पास बैठे हुये थे। तभी पारस अपने 10/12 साथियो के साथ वंहा आया। पारस के 3/4 साथी हाथो मे लकडी के बीटे लिये हुये थे। जिन्होने आते ही गाली गलौच देना शुरु कर दिया। पारस व उसके साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट शुरु कर दी। युवक ने दीपांशु पर फॉयर किया। गोली की आवाज़ सुनकर दीपांशु नीचे गिर गया। पारस व उसके साथियों ने दीपांशु पर बिट्टे से कई वार किये। युवक जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। मामले की जांच स.उप.नि. दिनेश द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 07.02.2025 को आरोपी रोनक निवासी पाक्समा, पारस निवासी सुनारिया व दीपक निवासी बीबीपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो से वारदात में प्रयुक्त गाडी बरामद की गई है। आरोपियो को पेश अदालत कर एक दिन का पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *