विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने स्कूटी चोरी की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि जींद रोहतक रोड निवासी लक्की की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि लक्की का पिता स्कूटी से एकता कॉलोनी आया हुआ था। अज्ञात युवक स्कूटी चोरी कर मौके से फरार हो गया। मामले की जांच पीएसआई ओमपाल द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच आरोपी सुनील निवासी नंदगांव, भिवानी को गिरफ्तार किया गया है।