विशेष संवाददाता चिमन लाल
नाकाबंदी, गश्त व चेकिंग जारी, 34 स्थानों को चिन्हित कर की गई नाकाबंदी
रोहतक
स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक पुलिस द्वारा जिला में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। जिला की सुरक्षा के लिए पहले से विशेष रूप से 34 स्थानों को चिन्हित कर नाकाबंदी की गई है। इसके अलावा जिला रोहतक में राजीव गांधी स्टेडियम, रोहतक, महम में राजकीय महाविद्यालय व सांपला में नई अनाज मंडी में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए समारोह स्थल के चारो तरफ भी विशेष तौर पर नाकाबंदी की गई है। सभी नाको पर हथियार, वॉकी टॉकी सैट व अन्य आधुनिक उपकरण मौजूद है। सभी नाकों पर उचित मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। नाको पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। जिला में तैनात सभी राइडर/पीसीआर/ईआरवी निरंतर गश्त कर रही है।
राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-6 मे होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में रोहतक पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। एथेलेटिक्स स्टेडियम के गेट नंबर-3 केवल वीआईपी व प्रशासनिक अधिकारी के लिए आरक्षित किया गया है। आमजन एथेलेटिक्स स्टेडियम के गेट नंबर 1 व 2 से पवेलियन (सीटिंग एरिया) के अंदर प्रवेश कर सकते है। गेट न. 04 को शहीदों के प्रियजनो के लिये आरक्षित किया गया है। ग्राउंड के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच की जाएगी। आमजन के लिये फुटबॉल ग्राउंड के पास पार्किंग बनाई गई है। आमजन पार्किंग स्थान पर ही अपना वाहन खड़ा करे। वीआईपी, मीडिया व अधिकारियों के लिये एथलेटिक्स ग्राउंड के सामने क्रिकेट ग्राउंड की तरफ पार्किंग बनाई गई है। प्रतिभागियों की बसों के लिए स्केटिंग ग्राउंड के पास स्थित पार्किंग को आरक्षित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए है। सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी थाना/चौकी अपने-अपने इलाकों में प्रभावी रुप से गश्त व चेकिंग करेगे। अपने इलाके में पड़ने वाले सभी होटल, रेस्टोरेंट, सराय, धर्मशाला व ढाबे आदि की चेकिंग की जा रही है। ठहरने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों बारे तस्दीक की जा रही है। प्रत्येक गतिविधि बारे उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है। आदतन अपराधियों व दुष्चरित्र व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। विशेष जांच टीम भी तैयार की गई है जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, बाजार, मॉल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की गहनता से जांच कर रही है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट की टीमें शहर में तैनात की गई हैं। आमजन से अपील किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूए और न ही किसी अन्य व्यक्ति को छूने दे। संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को डायल 112, फोन नम्बर 01262-228113 पर सूचित करे। शहर की सुरक्षा को देखते हुए नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान जिला पुलिस का सहयोग करे।