अधिकारी समाधान शिविर की हर शिकायत का करें यथाशीघ्र उचित निपटारा :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

चिमन लाल ब्यूरो चीफ हरियाणा

समाधान शिविरों में प्राप्त 7009 शिकायतों में से 4893 शिकायतों का किया गया निपटारा, लंबित 179 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी

रोहतक,

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का यथाशीघ्र उचित निपटारा सुनिश्चित करें। अब तक जिला में समाधान शिविरों में प्राप्त 7009 शिकायतों में से 4893 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है एवं लंबित 179 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। अन्य शिकायतों में री-ओपन हुई शिकायतें एवं रद्द हुई शिकायतें शामिल है। डीसी सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ नागरिकों की शिकायतों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हर नागरिक की प्रत्येक शिकायत के एक छत के नीचे तुरंत निदान के लिए प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पेयजल से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की शुद्घ व पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा पेयजल के बारे में शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने खेड़ी साध निवासियों की पेयजल, सीवर, पशुओं के लिए तालाब में स्वच्छ जल इत्यादि से संबंधित शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल निकासी के कार्य में ट्रांसफार्मर इत्यादि खराब होने की स्थिति में तुरंत बदला जाए ताकि जल निकासी के कार्य में किसी प्रकार की रूकावट न आए। उन्होंने नगर निगम व क्रिड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में अपने कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर की डयूटी लगाए ताकि मौके पर आवश्यक कार्य किए जा सके। उन्होंने राजस्व, कल्याण विभाग, एलडीएम, पुलिस, समाज कल्याण, रेडक्रॉस, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य, तहसील, इत्यादि विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित उच्चाधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, भाजपा के प्रतिनिधि एडवोकेट अंकुश व उदयभान मलिक सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *