आईपीएल 2023:3 टीमें बराबरी पर, चौथी टीम का है इंतजार

आईपीएल 2023 में आधे मुकाबले सभी टीमों के हो चुके हैं. जैसा हम सभी जानते हैं कि आईपीएल अब उस माहौल में जा रहा है, जहां से हरएक मुकाबले कांटेदार होते हैं.

या फिर हार का अंतर बहुत कम हो जाता है. फैंस भी आईपीएल को इसलिए पसंद करते हैं. आपको बताते हैं कि इस समय आईपीएल की बॉस कौन सी टीम बनी हुई है. साथ में वो कौन सी टीम है जो इस सीजन फैंस को निराश कर रही है. कल के मुकाबले के बाद अंक तालिका में बड़ा फेर हुआ है. चेन्नई कल राजस्थान के हाथों हार कर पहले से तीसरे नंबर पर आ गई है.

ऐसा है नंबर 1, 2, 3 का हाल

नंबर 1 की बात करें तो वहां पर संजू की लखनऊ की टीम मौजूद है. टीम ने कल शानदार जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर हार्दिक की गुजरात टीम है. तीसरे नंबर पर मौजूद है कप्तान धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स. कल की हार के बाद धोनी की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.

नंबर 4, 5, 6, 7 पर हैं सफल टीमें

नंबर 4 पर मौजूद है केए राहुल की लखनऊ. वहीं अगर 5वें नंबर की बात करें तो वहां पर फाफ की आरसीबी टीम है. इसके बाद 6 पर है धवन की पंजाब किंग्स . पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल में अच्छा खेल दिखा रही है. नंबर 7 पर नजर डालें तो वहां आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई है.

नंबर 8, 9, 10 पर हैं फैंस की पसंदीदा टीमें

नंबर 8 पर है शाहरूख की केकेआर. नंबर 9 पर है हैदराबाद. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि आगे के मुकाबले में ये टीमें आगे निकल कर आए. . नंबर 10 पर मौजूद है दिल वालों की दिल्ली. दिल्ली कल की जीत के बाद लगातार दो मुकाबले जीत गई है. यानी अभी भी आईपीएल की दौड़ में शामिल है. देखने वाली बात होती है कि आने वाले दिनों में किस तरह से अंक तालिका में बदलाव देखने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *