थाना में आए शिकायतकर्ता के साथ किया जाए सम्मानजनक व्यवहार, उसकी शिकायत को ध्यान से सुनते हुए की जाए निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई: आईजी रोहतक रेंज
झज्जर : 20 अप्रैल 2023
पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस ने बृहस्पतिवार को झज्जर का भ्रमण किया। झज्जर पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य का पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल भव्य स्वागत किया गया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में स्कूल बजट संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के पश्चात स्कूल का निरीक्षण करने उपरांत पुलिस लाइन झज्जर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके पश्चात लघु सचिवालय झज्जर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने झज्जर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बैठक में श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस, आईजीपी रोहतक रेंज रोहतक की मुख्य मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रविंदर कुंडू, डीएसपी झज्जर राहुल देव, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, जिला के सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे है।
मीटिंग में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा जिला की भौगोलिक परिस्थितियों, थाना व चौकियों तथा मुख्य मार्गों के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक महोदय को विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। मीटिंग के दौरान अनेक विषयों तथा आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिनमें तुलनात्मक आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित आपराधिक मामलों तथा शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, दर्ज आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल की कार्यवाही, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असलाह को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि संगीन किस्म के अपराधों तथा महिला विरुद्ध अपराध से जुड़ी शिकायतों पर तत्परता एवं गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए।इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने व नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने जिला के मोस्टवांटेड, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्परों व पैरोल जम्पर अपराधियों को पकड़ने के लिए गम्भीरता से कार्यवाही करने तथा जिला झज्जर के 27 इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए इतनी ही पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिए। सड़क हादसों में होने वाली जान व माल की हानि पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाए। रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग या सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले अन्य वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व थाना प्रबन्धक अपने-अपने क्षेत्र में मोजिज व्यक्तियों से संपर्क, निगरानी व सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को अपने अपने एरिया के गैंगस्टर व क्रिमिनल की जानकारी होनी चाहिए। ग्राम प्रहरी का उचित मार्गदर्शन करके उपयोगी जानकारियां एकत्रित की जा सकती है। पुरानी रंजिश के मामलों पर गंभीरता से निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्यवाही करके अपराध को होने से रोका जा सकता है। उन्होंने अपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व जघन्य किस्म के दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए। ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई करके अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर/क्रिमिनल्स लिए कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए। किसी भी क्रिमिनल्स के साथ सहयोग व मिलीभगत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने महिलाओ के विरुद्ध अपराधों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अपराध समीक्षा मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रबंधको को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आए प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्यवाही की जाए। धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध व अन्य अपराधिक मामलों गहनता से जांच पड़ताल करके आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। श्रेष्ठ एवं सराहनीय ड्यूटी करने वाले जवानों का उचित इनाम देकर सम्मान किया जाएगा। बैठक में उन्होंने सभी थाना चौकी व नाका पर पीने के पानी की व्यवस्था तथा थाना शहर बहादुरगढ़ में बरसाती पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।