मामला सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी पर व्यापार मंडल ने जताया एसपी अर्पित जैन का आभार
झज्जर
बीते दिनों झज्जर शहर में स्थित एक खाद बीज की दुकान में हुई चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उपनिरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि खाद बीज की दुकान से हुई चोरी की वारदात के एक आरोपी को काबु किया गया है। चोरी की उपरोक्त वारदात की सूचना पर एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा थाना प्रबंधक शहर झज्जर को तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करके वारदात को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए गए थे। उपरोक्त वारदात के संबंध में दुकानदार प्रवीन ने शिकायत देते हुए बताया था कि खाद बीज भंडारण की दुकान रोहतक रेवाड़ी बाईपास पर कर रखी है। वह 8 जून 2023 को दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। अगले दिन सुबह उसे दुकान से चोरी बारे सूचना मिली। जिस पर उसने वहां पर जाकर देखा तो उसकी दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान के गल्ले से एक लाख रुपए कोई नाम ना पता मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान कृष्ण उर्फ गौतम पुत्र अभय सिंह निवासी गांव भटेडा झज्जर के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी उपरोक्त वारदात से कुछ ही दिन पूर्व जेल से जमानत पर बाहर आया था। गिरफ्त में आए आरोपी को बुधवार को माननीय अदालत झज्जर में पेश किया जाएगा। खाद बीज की दुकान से हुई चोरी की उपरोक्त वारदात को सुलझाने तथा चोरी के आरोपी को पकड़ने की सूचना पर झज्जर व्यापार मंडल ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद किया। श्री राकेश अरोड़ा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर से उनके कार्यालय झज्जर में मुलाकात की। व्यापार मंडल ने चोरी की उपरोक्त वारदात को जल्द सुलझाने पर एसपी डॉक्टर अर्पित जैन का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया।