तारा सिंह और सकीना यानी सनी देओल और अमीषा पटेल के लिए लोगों का प्यार कैसा है. ये देखने को मिल रहे हैं. साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर 2’ जैसे ही रिलीज हुई सिनेमाप्रेमी फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े.
पहले दिन ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ये आंकड़ा पुरानी ‘गदर’ से कहीं ज्यादा है. सनी देओल के 4 दशक के करियर में ‘गदर 2’ पहली फिल्म ही, जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन इतना ज्यादा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी ओपनिंग के मामले में इन 5 सुपरस्टार्स को मात नहीं दे पाए हैं. कौन हैं वो सुपरस्टार्स और कौन सी हैं वो फिल्में आप भी जान लीजिए…
इस लिस्ट में टॉप पर हैं किंग खान. शाहरुख खान की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 55 करोड़ की बंपर कमाई की थी. फिल्म साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म रही, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1026 करोड़ रहा था.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2. ये फिल्म पिछले साल यानी 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 52.39 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. 100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 1250 करोड़ का कारोबार किया था.
तीसरे नंबर पर है ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की साल 2019 में आई फिल्म ‘वार’. इस एक्शन फिल्म को भी लोगों ने पहले ही दिन बहुत प्यार दिया था. फिल्म ने पहले दिन 50.61 करोड़ का कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 378 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुल 475.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
चौथे नंबर पर आमिर खान की वो फिल्म है, जिसको लोगों ने पहले दिन तो बहुत प्यार दिया, लेकिन फिर फिल्म अपने बजट को भी नहीं समेट पाई. फिल्म थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन पहले दिन फिल्म ने 48.27 करोड़ का करोबार कर लिया था. फिल्म ने सिर्फ 150 करोड़ का कुल कारोबार किया था.
इस लिस्ट में पांचवा नंबर है सलमान खान की फिल्म ‘भारत’. फिल्म ने पहले ही दिन 41 करोड़ का कारोबार किया था. सलमान और कैटरीना की जोड़ी फिल्म में देखने को मिली थी. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसके बाद लिस्ट में 40 करोड़ के साथ बाहुबली 2, 39.32 करोड़ के साथ प्रेम रतन घन पायो, 36.59 करोड़ के साथ फिल्म सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं.