टीम ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया. चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन रहा.चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद रिवाबा ने छुए पैर तो देखें कैसे जडेजा ने लगा लिया गले
उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर जीत दिलाई. टीम की जीत के बाद रिवाबा ने जडेजा के पैर छुए. यह देख जडेजा ने उन्हें गले लगा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस ने इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
दरअसल चेन्नई की जीत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जडेजा अपनी वाइफ रिवाबा को गले लगाते हुए दिख रहे थे. इसी के कुछ देरा दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें पहले रिवाबा पैर छूते हुए दिखाई दे रही हैं. फैंस ने इस वीडियो को देखने के बाद रिवाबा की काफी तारीफ की है. ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. जडेजा और रिवाबा ने मैच के बाद ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. इसे चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट किया है.
गौरतलब है कि जडेजा ने इस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 190 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 विकेट झटके. जडेजा का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा. उन्होंने फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली. जडेजा ने 6 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 15 रन बनाए. उनकी इस पारी में एक चौका एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. जडेजा ने 4 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट लिया.