आज झण्डेवाला देवी मन्दिर में सावन मास के पांचवें सोमवार को भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया। आज विषेश रूप से उपर व प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों नें बडी श्रद्धा के साथ पूजन किया।
प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा अभिषेक करवाया गया जिन्हों नें इस की पहले से बुकिंग की थी। ऊपर नये शिवालय में प्रात से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढा रहे थे और यह क्रम सारा दिन चलता रहा।
सावन मास के पहले सोमवार 22.7.24 से 19.8.24 अंतिम सोमवार तक प्रति दिन गुफा वाले शिवालय पांच बार रूदराभिषेक किया जा रहा है किंतू सोमवार को भगवान शंकर का थिन माना जाता है।
इसे लिये सोमवार का सावन में विशेष महत्व है, भगवान शंकर भक्तों की सब मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
आज सारे देश में रक्षा बंधन पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन भहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उन की लंबी आयु की कामना करती हैं और भाई उन की रक्षा का वचन देते है। इस दिन भाई-भहने उपहार का आदान-प्रदान भी करते हैं। यह त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।