प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मन्दिर में गणेश उत्सव दिनाक 07 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर गणेश चतुर्दशी तक मनाया जाएगा।
दिनाक 7 सितंबर प्रात: 9-00 बजे मंदिर से प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गयी और प्रतिमा की विधिवत स्थापना प्रातः 10:00 बजे की गयी। पश्चात गणपति जी का विधिवत पूजन व आरती की गयी। आरती के बाद सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस महोत्सव में प्रति दिन चार बार गणपति जी आरती व गणेश वंदना की जायेगी ।