टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत

टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत होने से हर कोई सदमे में है. वैभवी के साथ जब ये हादसा हुआ तब उनके साथ गाड़ी में उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी भी मौजूद थे.

हालांकि जय की हालत अब ठीक बताई जा रही है. हादसे के करीब दो दिन बाद इसकी सच्चाई सामने आई है.

पैपराज़ी विरल भयानी से बात करते हुए प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने हादसे के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि जब ये हादसा हुआ तब वैभवी की गाड़ी रुकी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘उनकी दिसंबर में शादी थी. वो हिमाचल घूमने गए थे. सिंगल रास्ता था और एक ट्रक को रास्ता देने के लिए वो एक मोड़ पर रुके हुए थे. ट्रक जब जाने लगा तो उससे गाड़ी को हल्का सा धक्का लग गया. और गाड़ी खाई में गिर गई.’

इस दौरान जेडी मजेठिया ने दावा किया कि वैभवी उपाध्याय ने हादसे के वक्त सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. गाड़ी खाई में कई बार पलटी, जिस कारण उन्हें सिर में चोट लगी. उन्होंने आशंका जताई की शायद वैभवी को इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई. चोट ज्यादा लगी और उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने ये भी बताया कि ये 22 मई की घटना है.

आपको बता दें कि वैभवी ने मजेठिया के साथ मशहूर सीरियल साराभाई वर्सेज़ साराभाई में काम किया था. उन्होंने बताया था कि वैभवी को दूसरे सीज़न में उन्होंने कास्ट किया था. उन्होंने बताया कि वो हमारे लिए परिवार की तरह थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभवी उपाध्याय और उनका मंगेतर हादसे के दौरान फॉर्च्यूनर एसयूवी कार में सवार थीं. 39 साल की वैभवी ने साराभाई वर्सेज़ साराभाई में जैस्मीन नाम का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म सिटी लाइट्स और तिमिर में भी काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *