विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का 18वां मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा देखने को मिला. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान भी हासिल कर लिया.
110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने विस्फोटक शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया.
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 रन का स्कोर बनाने में ही सफल हो सकी. सके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने पहली ही गेंद से अपने इरादों को जाहिर कर दिया था. शेफाली वर्मा के बल्ले से 15 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. वहीं पहले 6 ओवरों में टीम ने 67 रन बना दिए थे.
इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने एलिस केप्सी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी करते हुए इस लक्ष्य को सिर्फ 9 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मेग लैनिंग के बल्ले से 22 गेंदों में 32 रनों की पारी जहां देखने को मिली वहीं केप्सी ने भी 17 गेंदों में शानदार 38 रनों की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित करते हुए सिर्फ 21 के स्कोर तक मुंबई के 4 विकेट झटक लिए थे.
यहां से मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकर ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 23 और 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मरिजाने केप, शिखा पांडे और जेस जोनासन ने 2-2 विकेट हासिल करने के साथ मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में अहम भूमिका अदा की.