फ्लाईओवर के बनने से सालभर में 1.60 लाख टन कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा, सालाना 18 लाख लीटर ईंधन की बचत के साथ प्रतिवर्ष जनता के ₹200 करोड़ बचाएगा, कुछ सालों में ही निकल जाएगी प्रोजेक्ट की कुल लागत – पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी
रोजाना दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा|
*पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच कॉरिडोर डेवलपमेंट व स्ट्रीट नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के मुख्य बिंदु*
– ईएसआई हॉस्पिटल से पंजाबी बाग क्लब रोड तक 6 लेन के एलिवेटेड कोरिडोर का निर्माण
– पंजाबी बाग स्थित फ्लाईओवर का दोहरीकरण
-ईएसआई हॉस्पिटल के पास मौजूदा सबवे रैंप को कैरिजवे के दोनों ओर सर्विस रोड की ओर स्थानांतरित करना
-पैदल यात्रियों के लिए 2 नए सब-वे और 1 फूटओवर ब्रिज का निर्माण
-इनके अतिरिक्त आरसीसी ड्रेन, फूटपाथ, मौजूदा रोड का सुदृढ़ीकरण व आर्ट-वर्क आदि का कार्य
*नए फ्लाईओवरों से जनता को होने वाले लाभ*
-इस दोनों फ्लाईओवर से प्रतिदिन 1.25 लाख वाहन गुजरेंगे
-प्रतिवर्ष 18 लाख लीटर ईधन की होगी बचत
-जाम न लगने से 27,000 मैन-ऑवर की होगी बचत
-हर साल 1.60 लाख टन कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा
-हर साल जनता के 200 करोड़ रूपये की बचत होगी